14 Interesting Facts About Akshay Kumar


Deprecated: Function wp_get_loading_attr_default is deprecated since version 6.3.0! Use wp_get_loading_optimization_attributes() instead. in /home/lyricdrq/bollykhabar.in/wp-includes/functions.php on line 6078

14 Interesting Facts About Akshay Kumar : आज हम बात करेंगे अक्षय कुमार के बारे में और जानेंगे उनके कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स, जैसे आपको पता होगा कि अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे चुस्त और फुर्तीले एक्टर है अक्षय कुमार इस समय बॉलीवुड के हिट मशीन है वह कोई भी बॉलीवुड फिल्म करें, उनकी फिल्म सुपरहिट ही जाती है उनकी फिल्मों की सफलता की वजह से ही आज वह बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर बन गए हैं अक्षय कुमार इस समय एक फिल्म के 100 करोड़ रुपए लेते हैं अक्षय कुमार बॉलीवुड में 1 साल में सबसे ज्यादा फिल्में रिलीज़ करने वाले एक्टर भी हैं हर साल अक्षय कुमार की चार से पांच फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आती हैं तो चलिए जानते हैं अक्षय कुमार के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स।

1. अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरी ओम भाटिया है हरिओम भाटिया अक्षय कुमार के पिता का नाम है और उन्होंने अपने फिल्म प्रोडक्शन का नाम भी अपने पिता के नाम पर रखा है जो की है हरि ओम प्रोडक्शन। आपको बता दें कि अक्षय कुमार के पिता इंडियन आर्मी में थे

2. अक्षय कुमार को मार्शल आर्ट का काफी शौक है अक्षय कुमार बचपन से ही मार्शल आर्ट सीखते थे अक्षय कुमार को मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट भी मिल चुकी है अक्षर कुमार ने मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भारत के अलावा थाईलैंड में भी ली है जब वह थाईलैंड में काम कर रहे थे तब उन्होंने उधर मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी ली। वहीं इस समय अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में से एक है

3. अक्षय कुमार एक मध्यम वर्ग के परिवार से आते थे अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने बैंकॉक में वेटर का काम किया है अक्षय कुमार कई सालों तक बैंकॉक में रहे जहां उन्होंने वेटर और कुक का काम किया।

4. अक्षय कुमार काफी डिसिप्लिन में रहते हैं अक्षय कुमार ना तो सिगर्रेट पीते हैं और ना ही शराब। वही अक्षय कुमार सुबह 5:00 बजे उठ जाते हैं और रात को 9:00 बजे सोते हैं अक्षय कुमार बॉलीवुड पार्टियों और फंक्शन में भी जाना अवॉयड करते हैं जैसे आपको पता होगा कि अक्षय कुमार साल में पांच से छह फिल्में करते हैं वही इतनी सारी फिल्में करने का श्रेय वह अपनी डिसिप्लिन लाइफ को देते हैं

5. अक्षय कुमार इतने बड़े सुपरस्टार बन गए हैं फिर भी उन्हें अपने पुराने दिनों के दोस्तों और चीजों के लिए बहुत प्यार हैं अक्षय कुमार ने आज तक अपनी फर्स्ट कार और बाइक को संभाल कर रखा है वही अक्षय कुमार अपने पुराने दोस्तों को भी नहीं भूले हैं वह अक्सर उनकी मदद करते रहते हैं और आज भी अपने दोस्तों के साथ घूमने चले जाते हैं

6. वही डायरेक्टर अब्बास मस्तान ने बाजीगर फिल्म के लिए अक्षय कुमार को सबसे पहले अप्रोच किया था लेकिन उस समय अक्षय कुमार को नेगेटिव रोल अपने करियर के स्टार्टिंग में नहीं करना था जिसकी वजह से उन्होंने इस फुल फिल्म को ठुकरा दिया। जिसके बाद यह रोल शाहरुख खान को मिला और यह फिल्म सुपर डुपर हिट हो गई।

7. अक्षय कुमार की मशहूर फिल्म खतरों के खिलाड़ी में अक्षय कुमार ने अंडरटेकर के साथ फाइट की थी मगर असल में वो अंडरटेकर नहीं था वो ऐक डुप्लीकेट था जिसका नाम ब्रैडली था अक्षय और अंडरटेकर की फाइट के दौरान अक्षय को उनके बैकबोन में काफी इंजरी भी हुई थी जिसकी वजह से उनका अमेरिका मे कई महीनो तक इलाज भी चला।

8. इतने बड़े सुपरस्टार बनने के बाद भी अक्षय कुमार अपनी फिल्म पुराने थिएटर्स में जाकर देखना पसंद करते हैं उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि जब भी वह मुंबई में होते हैं तो वह अपनी फिल्मो को मुंबई के थिएटर्स मे जाकर देखते है

9. अक्षय कुमार की सबसे पहली फिल्म सौगंध थी इस फिल्म में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी इससे पहले अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में डेब्यू ‘आज’ फिल्म से किया था इस फिल्म में उनका 6 सेकंड का रोल था वही आपको बता दें कि यह दोनों फिल्में अक्षय कुमार की नहीं चली थी।

10. हर कोई शख्स अपने लाइफ में एक बार बुरे दौर से जरूर गुजरता है वैसे ही अक्षय कुमार के बॉलीवुड कर्रिएर पर भी एक बुरा दौर आया जहां उनकी 16 फिल्में लगातार फ्लॉप हुई। इसी दौरान अक्षय कुमार ने सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ 2000 में एक फिल्म की जिसका नाम था हेरा फेरी। इस फिल्म के सुपरहिट होने के बाद अक्षय कुमार का करियर ट्रैक पर आ गया और इसके बाद अक्षय कुमार ने कई सारी कॉमेडी फिल्मे की. जिनमें से अधिकतर हिट रही।

11. बॉलीवुड में फिल्मों की शूटिंग दोपहर से शुरू होती है और देर रात तक चलती है मगर अक्षय कुमार की फिल्म की शूटिंग सुबह स्टार्ट हो जाती है और शाम को खत्म हो जाती है जिस वजह से ज्यादातर कलाकारों और क्रू को स्टार्टिंग के दिनों में काफी दिक्कत होती है मगर अक्षय कुमार काफी बड़े स्टार हैं जिसकी वजह से कोई उन्हें कुछ बोल भी नहीं सकता।

12. अक्षय कुमार मीडिया से काफी दूर रहते हैं वही वह अपने परिवार और बच्चो को भी मीडिया से दूर रखते हैं अक्षय कुमार का मानना है कि वह अपने बच्चों को मीडिया से इसलिए दूर रखते हैं ताकि उनके बच्चों का जीवन सामान्य रहे।

13. अक्षय कुमार फिल्मों के साथ-साथ चैरिटी भी काफी करते हैं अक्षय कुमार बॉलीवुड में सबसे ज्यादा चैरिटी करते हैं जब भी कहीं देश में कोई आपदा आती है या फिर कोई आतंकी अटैक होता है तो अक्षय कुमार सबसे पहले दान देते हैं अक्षय कुमार ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों के परिवार वालों को 5 करोड रुपए दिए थे हाल ही में कोरोना वायरस खतरे से निपटने के लिए अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री केयर फंड में ₹25 करोड़ रुपए दान दिए थे वही अक्षय कुमार ने लॉकडाउन में गरीब लोगों की भी काफी मदद की थी उन्होंने लाखों लोगों को खाना खिलाया और दवाइयां भी दान दी। अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह भी एक सामान्य परिवार से आते थे और उन्होंने भी काफी गरीबी देखी है अक्षय कुमार कहते हैं कि जितना वह गरीब लोगो के लिए कर सकते हैं वह ता उम्र करेंगे।

14. अक्षय कुमार को साल 2009 में पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया था। वहीं साल 2017 में अक्षय कुमार को फिल्म रुस्तम मे शानदार एक्टिंग करने के लिए नेशनल अवार्ड मिला था