14 Interesting Facts About Rajinikanth : हेलो दोस्तों आज हम भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार रजनीकांत के बारे में बात करेंगे। रजनीकांत के बारे में जैसे आप जानते होंगे, वह साउथ के ही नहीं बल्कि पूरे इंडिया के सबसे बड़े स्टार हैं उनकी फिल्में इंडिया के साथ-साथ पूरी दुनिया में दिखाई जाती है। रजनीकांत की फैन फॉलोइंग भारत मे ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया मे है अगर साउथ इंडिया की बात करें तो रजनीकांत को उधर भगवान का दर्जा दिया गया है रजनीकांत के फैन उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं जब भी रजनीकांत की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती है तो लोग उनके पोस्टर्स को दूध से धोते हैं रजनीकांत की फिल्में रिलीज होने से पहले ही अच्छा खासा बिजनेस कर लेती है एक समय रजनीकांत पूरे भारत में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर थे वही उम्र के इस पड़ाव में भी रजनीकांत की फिल्में करोड़ों का बिजनेस करती है उनकी फैन फॉलोइंग में भी कोई कमी नहीं आई है
बॉलीवुड सुपरस्टार रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर 1950 को भारत के बेंगलुरु में हुआ था रजनीकांत ने अपनी शुरुआती जीवन में बस कंडक्टर और कुली का काम किया। उधर रजनीकांत के स्टाइल की बात करें, तो वह पूरी दुनिया मे फेमस है जब रजनीकांत कंडक्टर थे उस दौरान अपने स्टाइल से वह मुसाफिरों को इंप्रेस करते थे वही रजनीकांत का फिल्मों मे शुरुआती सफर लीड एक्टर के रोल में नहीं था उन्होंने शुरुआत मे नेगेटिव और छोटे रोल ही फिल्मों में किए। रजनीकांत बचपन से ही काफी मेहनत करते थे उन्होंने जो भी काम किया दिल लगाकर किया। इसी मेहनत के कारण रजनीकांत भारत के सबसे बड़े स्टार बन गए।
1. रजनीकांत के फैन रजनीकांत की झलक पाते ही पागल हो जाते हैं रजनीकांत के सीन जब पर्दे पर आते हैं तो दर्शक उन पर सिक्के उछालते थे वही कई बार एक साथ कई सिक्के पड़ने पर सिनेमा हॉल के पर्दे फट जाते थे वही बाद में साउथ के सिनेमा घरों में सिक्के ले जाने पर पाबंदी लगा दी गई।
2. रजनीकांत इस समय करोड़ों रुपए के मालिक हैं रजनीकांत के पास पैसों की कोई कमी नहीं है वह लग्जरी लाइफ जी सकते हैं मगर रजनीकांत असल जिंदगी में एक साधारण जीवन जीते हैं रजनीकांत अपनी लाइफ आम आदमी की तरह जीते हैं वही वह खाना भी साधा ही खाते हैं रजनीकांत बताते हैं कि वह गरीब परिवार में जन्मे थे और उधर उन्हें एक टाइम का खाना भी मुश्किल से मिलता था इसलिए वह अपनी जिंदगी में सादगी ही पसंद करते हैं
3. रजनीकांत का जन्म एक मराठी परिवार में हुआ था रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राय गायकवाड है उन्हें मराठी और कन्नड़ भाषा भी आती है
4. रजनीकांत की फिल्में रिलीज होने से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर हिट हो जाती है रजनीकांत ने एक नियम बना रखा है अगर उनकी फिल्में फ्लॉप होती हैं और वह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाती हैं तो वह प्रड्यूसर और सिनेमा हॉल मालिकों का घाटा अपनी जेब से भरेंगे, इस बात से पता लगता है कि रजनीकांत केवल अपनी जेब भरने के लिए ही फिल्मी नहीं करते बल्कि वह सबका भला देखते हैं
5. एक समय रजनीकांत के पास खाने के पैसे नहीं थे वही वह कूली और बस कंडक्टर का काम करते थे मगर आज रजनीकांत अरबों रुपए के मालिक हैं वहीं रजनीकांत की एक मूवी की फीस की बात करें, तो वह आज 40 से 60 करोड़ के बीच है वही रजनीकांत कई सालों तक भारत के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कलाकार भी थे
6. रजनीकांत की उम्र जब 4 साल थी तब उनकी माता जी का निधन हो गया था जिस वजह से उनके पिताजी ने उनका पालन पोषण किया।
7. रजनीकांत ने अपने फिल्मी करियर के महज 10 सालों में ही 100 से ज्यादा फिल्में कर ली थी इन्होंने अपनी 100 वी फिल्म श्री राघवेंद्र में हिंदू संत राघवेंद्र स्वामी का कैरेक्टर प्ले किया था
8. रजनीकांत ने तमिल, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, तेलुगु के साथ-साथ बंगाली फिल्मों में भी काम किया है इन की पहली हिंदी फिल्म थी अंधा कानून। इतनी सारी भाषाओं की फिल्में करने के कारण ही रजनीकांत आज पूरे देश में फेमस है और हर भाषा के लोग रजनीकांत को जानते हैं और उनको प्यार करते हैं
9. जब रजनीकांत की फिल्में रिलीज होती है तो सिनेमा हॉल रात को ही खुल जाते हैं वही सिनेमा हॉल मालिकों को हॉल को 24 घंटे खुला रखना पड़ता है क्योंकि हॉल के बाहर लाखों लोगों की भीड़ खड़ी हो जाती है
10. रजनीकांत के दोस्त बहादुर ने उनकी काफी मदद की थी रजनीकांत जब बस में कंडक्टर का काम करते थे तो उनके दोस्त बहादुर ने भांप लिया था कि रजनीकांत एक्टिंग अच्छी करते हैं और रजनीकांत को उन्होंने सलाह दी कि वह पुणे के फिल्म इंस्टीट्यूट में दाखिला लें और एक्टिंग के गुण सीखे। मगर उस समय रजनीकांत के पास पैसे नहीं थे जिस कारण वह पुणे नहीं जा सकते थे वहीं उनके दोस्त बहादुर ने उनकी मदद की और रजनीकांत एक्टिंग सिख पाए।
11. रजनीकांत का एक फेमस आईकॉनिक स्टाइल काफी पसंद किया जाता है जिसमें वह सिगरेट को हवा में उछालते हैं और फिर होठों के बीच दबा लेते हैं उन्होंने यह ट्रिक 18 साल की उम्र में ही सीख ली थी दरअसल उस समय उन्होंने अपने सीनियर से कहा था कि वह उनकी गैंग से जुड़ने के काबिल है जिसके बाद उन्होंने स्कूल की झाड़ियों के पास यह ट्रिक सीखी।
12. रजनीकांत की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने लता रंगचारी से साल 1981 में शादी की थी इनकी शादी से इन्हें दो बेटियां हुई एक बेटी का नाम ऐश्वर्या है तो दूसरी का नाम सौंदर्य। वही रजनीकांत की इन दोनों बेटियों की बात करें तो दोनों का तलाक हो चुका है रजनीकांत की छोटी बेटी ने दूसरी शादी साल 2019 में चेन्नई में की।
13. रजनीकांत को अवॉर्ड्स की बात करें तो उन्हें कई सारे अवॉर्ड्स मिल चुके हैं वहीं उन्हें साल 2000 में पद्म भूषण और साल 2016 में पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया
14.रजनीकांत फिल्मों के साथ-साथ चैरिटी वर्क भी काफी करते हैं रजनीकांत के बारे में यह बात जगजाहिर है कि उनके पास कोई भी व्यक्ति अगर मदद मांगने जाता है तो वह खाली हाथ वापस नहीं जाता है रजनीकांत लाखों लोगों की हर साल मदद करते हैं कोरोनावायरस आपदा के दौरान रजनीकांत ने लाखों मजदूरों की मदद की थी उन्होंने मजदूरों को खाना खिलाया और उनके घर तक बस में छोड़ा। वहीं रजनीकांत ने छोटे कलाकारों की भी पैसा देकर आपदा के दौरान मदद की।