16 Interesting Facts About Amitabh Bachchan


Deprecated: Function wp_get_loading_attr_default is deprecated since version 6.3.0! Use wp_get_loading_optimization_attributes() instead. in /home/lyricdrq/bollykhabar.in/wp-includes/functions.php on line 6078

16 Interesting Facts About Amitabh Bachchan : हेलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स बताएंगे। जैसे आपको पता होगा कि बॉलीवुड में कितने ही सितारे आए और चले गए, मगर अमिताभ बच्चन की जगह आज तक कोई नहीं ले पाया है अमिताभ बच्चन केवल भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में फेमस है हर कोई शख्स उन्हें जानता है अमिताभ बच्चन की फिल्में आज भी सुपर डुपर हिट जाती है और उनका टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति टीवी का नंबर वन शो है इन चीजों से आप अमिताभ बच्चन की प्रसिद्धि का अंदाजा लगा सकते हैं अमिताभ बच्चन की उम्र 79 साल हो गई है मगर आज भी अमिताभ बच्चन फ़िल्में और टीवी शो कर रहे हैं अमिताभ बच्चन इस उम्र में भी काफी फिट है तो चलिए जानते हैं अमिताभ बच्चन के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स।

1.अमिताभ बच्चन मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं उनका असल नाम हरिवंश राय बच्चन है अमिताभ बच्चन का जन्म प्रयागराज में 1942 में हुआ था उनके पिता का नाम हरिवंश राय बच्चन था और उनकी माता जी का नाम तेजी बच्चन था अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन मशहूर लेखक थे अमिताभ बच्चन की वाइफ का नाम जया भादुरी है उन्होंने सन 1973 को उनसे शादी की थी अमिताभ बच्चन की एक बेटी है और एक बेटा, उनकी बेटी का नाम श्वेता बच्चन है तो वहीं उनके बेटे का नाम अभिषेक बच्चन है

2. अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन उनका नाम इकबाल रखना चाहते थे लेकिन बाद में कवि सुमित्रानंदन पंत की सलाह पर अमिताभ नाम रखा गया।

3. अपने करियर के स्टार्टिंग में अमिताभ बच्चन ने काफी स्ट्रगल किया है अमिताभ बच्चन मुंबई के मरीन ड्राइव के पास रखी बेंच पर सोते थे उनके पास कमरा किराए पर लेने के भी पैसे नहीं थे वही अमिताभ बच्चन कई दिन भूखे प्यासे भी रहे हैं उधर आज की बात करें तो अमिताभ बच्चन के पास मुंबई में 5 बंगले है और वह इस समय करीब 3000 करोड़ रुपए के मालिक हैं

4. अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर में भी काफी उतार-चढ़ाव देखे है अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म जंजीर से पहले लगातार 12 फिल्में फ्लॉप दी थी मगर उन्होंने कभी हार नहीं मानी, इतनी फिल्में फ्लॉप होने के बाद भी वह काम मांगने जाते थे

5. अमिताभ बच्चन ने अपनी वाइफ जया बच्चन के साथ लगभग 30 से ज्यादा फिल्में की है इनकी पहली फिल्म साथ मे थी बंसी बिरजू , तो वहीं इन्होने आखिरी फिल्म साथ में की थी वो थी कभी खुशी कभी गम। अमिताभ बच्चन और जया भादुरी के तलाक की खबरें काफी बार आ चुकी हैं जब अमिताभ बच्चन का नाम रेखा से जुड़ा था तो इन दोनों के रिश्ते पर दरार आ गई थी वही समय के साथ दोनों ने अपने मनमुटाव को खत्म किया और आज दोनों साथ में है

6. अमिताभ बच्चन पहले एशियाई बने थे जिनका स्टेचू लंदन के मशहूर तुसाद म्यूजियम में लगाया गया था

7. अमिताभ बच्चन की याददाश्त भी काफी तेज है वह अपने दोस्तों, सगे संबंधियों और परिवार वालों का जन्मदिन और एनिवर्सरी कभी नहीं भूलते।

8. अमिताभ बच्चन के शौक की बात करें तो अमिताभ बच्चन को घड़ी और पेन इकट्ठा करने का काफी शौक है वह जब भी किसी देश में जाते हैं तो वहां से घड़ीया और पेन लाना नहीं भूलते। उनके पास घड़िया और पेन का काफी नायाब कलेक्शन है वहीं अमिताभ बच्चन को फोटोग्राफी का भी काफी शौक है वह खाली समय में फोटोग्राफी करना पसंद करते हैं

9. अमिताभ बच्चन को फिल्में देखने का काफी शौक है और जो कोई फिल्म उनको पसंद आ जाती है वह उस फिल्म के कलाकारों को चिट्ठी लिखते हैं और उनको मोटिवेट करते हैं वहीं अमिताभ बच्चन नए कलाकारों को टिप्स और एक्टिंग की बारीकियां भी बताते हैं

10. अमिताभ बच्चन को विजय नाम काफी पसंद था उन्होंने अपनी 20 से ज्यादा फिल्मों में विजय नाम रखा था वही विजय के बाद अमिताभ बच्चन को अमित नाम काफी अच्छा लगता था अमित नाम से भी उन्होंने कई फिल्में की है

11. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अमिताभ बच्चन का असली सरनेम श्रीवास्तव है लेकिन वह अपने पिता के उपनाम बच्चन को सरनेम की तरह इस्तेमाल करते हैं

12. फिल्म ‘कुली’ के एक्शन शूट के दौरान अमिताभ बच्चन के पेट में चोट लग गई थी इसी चोट के कारण अमिताभ बच्चन कई महीनों तक अस्पताल में रहे। वही उस समय की प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी उन्हें देखने अस्पताल आई थी उनकी पत्नी जया बच्चन रोजाना ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से सिद्धिविनायक मंदिर तक पैदल जाया करती थी जो लगभग 6 किलोमीटर है। वही उस समय पूरे देश में भी अमिताभ बच्चन के लिए दुआएं मांगी जाती थी हॉस्पिटल के बाहर भी लाखों लोग दिन-रात खड़े रहते थे फैंस की ही दुआ थी कि अमिताभ बच्चन सकुशल घर लौट पाए। अमिताभ बच्चन आज भी पेट में लगी चोट से परेशान हैं उनका इलाज आज तक चल रहा है

13. आज तक अमिताभ बच्चन ने 210 से अधिक फिल्मों में काम किया है इनमें से 12 फिल्मों में उन्होंने डबल रोल किया है तो वहीं फिल्म ‘महान’ में उन्होंने ट्रिपल रोल किया था

14. जैसे आपको पता होगा कि अमिताभ बच्चन के फैंस उन्हें प्यार से बिग बी, शहंशाह और महानायक जैसे नामों से पुकारते हैं फिल्मों में अपने किरदार के चलते उन्हें एंग्री यंग मैन भी कहा जाता था वही फंस के अपार प्यार और उनकी काबिलियत के कारण उन्हें अब सदी का महानायक भी कहा जाता है

15. अमिताभ बच्चन के परिवार और जवहर लाल नेहरू के परिवार के बीच काफी नजदीकियां थी अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन इंदिरा गांधी की बहुत अच्छी दोस्त थी वहीं अमिताभ बच्चन और राजीव गांधी भी अच्छे दोस्त थे राजीव गांधी के कहने पर 1984 में अमिताभ बच्चन ने पॉलिटिक्स में कदम रखा था उन्होंने उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद सीट से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा और वह अच्छे खासे मार्जिन से चुनाव जीत भी गए थे अमिताभ बच्चन कुछ साल पॉलिटिक्स में रहे, जिसके बाद उन्हें पॉलिटिक्स रास नहीं आई और उन्होंने पॉलिटिक्स से किनारा कर लिया। वही अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन आज भी पॉलिटिक्स में एक्टिव है और राज्यसभा में सांसद भी हैं

16. अमिताभ बच्चन 1982 के बाद से हर रविवार को अपने फैंस से जरूर मिलते हैं जब भी वह कभी रविवार को अपने घर मे होते है तो वह अपने चाहने वालो से जरूर मिलते है

17. एक समय ऐसा भी था जब अमिताभ बच्चन कर्ज में डूब गए थे अमिताभ बच्चन के ऊपर करोड़ों करोड़ों रुपए का कर्ज हो गया था और उनकी कंपनी भी बिक गई थी उसी समय उन्हें टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति मिला, कौन बनेगा करोड़पति करने के बाद उनकी फाइनेंसियल कंडीशन ठीक हुई और उन्होंने अपना सारा कर्ज चुकाया। वही अमिताभ बच्चन आज भी कौन बनेगा करोड़पति शो को होस्ट करते हैं अमिताभ बच्चन को एक एपिसोड शूट करने के लिए करोड़ों रुपए मिलते हैं