Top Bollywood Stars Whose Careers Are Almost Over

हेलो, आज हम इस ब्लॉग में उन बॉलीवुड स्टार्स की बात करेंगे, जिनका कैरियर ऑलमोस्ट खत्म होने की कगार पर है अगर यह बॉलीवुड स्टार्स आने वाली 1-2 फिल्मों में कोई सुपर हिट फिल्म नहीं देते हैं तो इनका कैरियर आप खत्म ही माने. आपको बता दें कि इस लिस्ट मे कई बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार्स है इनमे से कुछ स्टार्स एक समय बॉलीवुड पर राज करते थे और आज इनका कैरियर लगभग खत्म हो गया है वही हम आपको बता दें कि अब इन स्टार्स का करियर इनकी आने वाली फिल्में ही बचा सकती हैं अगर इनकी आने वाली फिल्में नहीं चलती हैं तो इनका कैरियर ऑलमोस्ट खत्म ही हो गया है तो चलिए ब्लॉग स्टार्ट करते हैं

1. Shah Rukh Khan

तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है शाहरुख खान का, शाहरुख खान को एक समय बॉलीवुड का किंग कहा जाता था मगर आज इनकी हालत ऐसी हो गई है कि इनको कोई फिल्म देने के लिए राजी नहीं है शाहरुख खान को एक समय में किंग ऑफ रोमांस, किंग ऑफ बॉलीवुड, किंग खान आदि कई नामों से पुकारा जाता था मगर इनकी पिछली तीन – चार फिल्में नहीं चली है जिनकी वजह से इनका करियर ऑलमोस्ट खत्म हो गया है वहीं इनके बेटे आर्यन खान पर लगे संगीन आरोपों ने भी इनकी चिंता बड़ा दी है।

जहां एक और इनकी फिल्में नहीं चल रही है वहीं इनके बेटे पर लगे संगीन आरोपों के कारण इनकी फैन फॉलोइंग भी काफी कम हो गई है जिसकी वजह से इनके पास फिल्में ना के बराबर है अगर यह आगे फिल्में रिलीज करते भी हैं तो बहुत कम चांस है कि वह फिल्में चलेंगी। वही शाहरुख खान की उम्र भी काफी हो गई है जिसके कारण इन्हें बड़े बजट की फिल्में नहीं मिल रही है वही अब लगता है कि शाहरुख खान मान गए हैं कि उनके बॉलीवुड में राज करने के दिन चले गए हैं। आपको बता दें कि शाहरुख खान फिलहाल फिल्म पठान की शूटिंग कर रहे हैं जिसकी रिलीज डेट अभी बताई नहीं गई है अब यह फिल्म कब आती है और कैसा करती है यह तो ऊपर वाला ही जाने।

2. Taapsee Pannu

वही बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू का करियर भी अब समाप्ति की ओर चल पड़ा है तापसी पन्नू बॉलीवुड की एक जानी-मानी कलाकार हैं और अक्सर विवादों में फंसी रहती हैं वहीं उन्होंने साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म बदला के बाद से कोई बड़ी हिट फिल्म नहीं दी है जिसकी वजह से उन पर बॉलीवुड से बाहर जाने की तलवार लटक रही है तापसी पन्नू ने पिछले सालों कुछ बॉलीवुड फिल्मो मे काम किया है जिनका नाम है सांड की आंख, हसीन दिलरूबा, थप्पड़, रश्मि रॉकेट आदि मगर उनकी ये सारी फिल्में फ्लॉप रही है जिस वजह से उनका कैरियर ओवर माना जा रहा है

3. Priyanka Chopra

उधर प्रियंका चोपड़ा की बहन परिणीति चोपड़ा पर भी अब संकट के बादल छा गए हैं उनका कैरियर भी अब खत्म माना जा रहा है क्योंकि उनके पास ना तो कोई फिल्म करने को है और ना ही कोई बॉलीवुड प्रोड्यूसर उनके पास फिल्म ला रहा है जिसकी वजह से वह अब घर पर खाली बैठी है उनकी लास्ट फिल्में जैसे जबरिया जोड़ी, संदीप और पिंकी फरार और साइना भी फ्लॉप रही थी। उधर परिणीति चोपड़ा भी बॉलीवुड से अब गायब हो गई हैं ना तो वह किसी शो में नजर आती हैं और ना ही किसी अवॉर्ड फंक्शन मे। लगता है उन्होंने भी मान लिया है कि उनका करियर अब बॉलीवुड से खत्म हो गया है

4. Imran Hashmi

एक और बॉलीवुड स्टार जिनका कैरियर अब खत्म हो गया है वह है इमरान हाशमी। एक टाइम था जब इमरान हाशमी की फिल्में चले ना चले, उनकी फिल्मो के गाने जरूर चलते थे मगर आज ना उनकी फिल्में चल रही है और ना ही उनकी फिल्मों के गाने। वही हाल की बात करें तो उनके पास कोई फिल्म भी नहीं है करने को। इमरान हाशमी ने साल 2011 में एक हिट फिल्म दी थी जिसका नाम था दा डर्टी पिक्चर उसके बाद से उन्होंने कोई भी बड़ी हिट फिल्म नहीं दी है वही उनकी पिछली फिल्म चेहरे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी इस फिल्म को भी दर्शकों से खास रिस्पांस नहीं मिला था और फिल्म पिट गई थी

5. Farhan Akhtar

फरहान अख्तर का भी टाइम अब अच्छा नहीं चल रहा है फरहान अख़्तर भाग मिल्खा भाग और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसी कई बड़ी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं वही भाग मिल्खा भाग साल 2013 में आई थी जिसके बाद से फरहान अख्तर ने एक भी सुपरहिट फिल्म नहीं दी है आपको जैसे पता होगा कि फरहान अख्तर बॉलीवुड में एक्टिंग करने से पहले, फिल्में डायरेक्ट करते थे वही अब वह न तो फिल्मो में एक्टिंग कर रहे है और न ही फिल्मे डायरेक्ट कर रहे है वही लगता है कि उन्होंने मान लिया है कि उनका बॉलीवुड कैरियर अब खत्म हो चुका है वही आपको बता दें कि फरहान अख्तर ने पिछले कुछ सालों मे कुछ फिल्में की है जिनका नाम है पिंक स्काई और तूफान, इनकी ये फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी मगर इन फिल्मों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी कुछ खास नहीं किया और यह फिल्में फ्लॉप हो गयी।

6. Arjun Kapoor

बॉलीवुड के एक और बड़े स्टार अर्जुन कपूर पर भी संकट के बादल छाए हुए हैं उनका करियर भी अब ढलान की ओर चल पड़ा है अर्जुन कपूर ने लास्ट बड़ी फिल्म 2014 में दी थी जिसका नाम था 2 स्टेट्स। इस फिल्म के बाद इनकी एक भी फिल्म नहीं चली। वही अर्जुन कपूर पर लोग आरोप लगाते हैं कि इनके पिता बोनी कपूर इन्हें फिल्में दिलाते हैं वही इतनी फिल्मे पाने के बाद भी इनकी सारी फिल्मे फ्लॉप हो गयी है। अर्जुन कपूर की हाल की सालो मे की गयी फिल्में की एंड का, हाफ गर्लफ्रेंड, पानीपत, संदीप और पिंकी फरार फ्लॉप रही है वही अर्जुन कपूर के पास फिलहाल कोई फिल्म भी नहीं है करने को और वह इंतजार कर रहे हैं कि उनके पास कोई अच्छी फिल्म आए और उनका करियर फिर से चल पड़े।

7. Varun Dhawan

इस लिस्ट में एक शॉकिंग नाम है वह है वरुण धवन का, जी हां वरुण धवन बॉलीवुड के एक बड़े नाम हैं मगर आजकल वह बॉलीवुड की खबरों से लगभग गायब हो गए हैं जहां पहले वरुण धवन हमें रोजाना किसी न किसी अवॉर्ड फंक्शन या बॉलीवुड के किसी कार्यक्रम मैं अक्सर नजर आ जाते थे वही आज कल वह लगभग गायब से हो गए हैं उधर वरुण धवन ने भी काफी लंबे समय से कोई सुपरहिट फिल्म नहीं दी है साल 2017 में आई उनकी फिल्म जुड़वा एक हिट फिल्म थी इसके बाद इनकी फिल्म आयी सुई धाग जो की हिट रही, सुई धागा के बाद वरुण धवन की फिल्म कुली नंबर वन आई जिससे उन्हें काफी उम्मीदें थी मगर कुली नंबर वन नहीं चली। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था मगर यह फिल्म दर्शकों को नहीं लुभा पाई। वही वरुण धवन की आने वाली फिल्म भेड़िया और जुग जुग जियो है इन फिल्मों से वरुण धवन ने काफी आस लगाई है अगर यह फिल्में वरुण धवन की नहीं चलती है तो वरुण धवन के कैरियर पर एक सवाल खड़ा हो जाएगा।