When Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show Ends
हेलो, तो आज हम बात करेंगे तारक मेहता का उल्टा चस्मा शो के बारे में, हम बात करेंगे की ये शो आखिर कब बंद होगा, जी हां कई लोग सवाल पूछते है की इस शो को कई साल हो गए है चलते हुए और ये शो कब बंद होगा। आपको बता दे की हम शो के खिलाफ नहीं है बस कुछ लोगो ने सवाल पूछा है उसका एक उतर हम इस ब्लॉग में ढूंढ़ते है
जैसे आपको पता होगा की इस शो को आये 12 साल होने वाले है ये शो सबसे पहले साल 28 July 2008 मे सब टीवी पर आया था और तभी से हर रात ये शो 8 : 30 पर सब टीवी पर आता है उधर तब से लेकर आज तक इस शो की TRP रेटिंग की बात करे, तो ये शो हमेशा टॉप 10 में ही रहता है वही इस शो की FAN FOLLOWING की बात करे तो वो साल दर साल बढ़ती ही गयी है वही कोरोना की वजह से देश में LOCKDOWN जबसे लगा है इसकी फैन फोल्लोविंग और बढ़ गयी है वही LOCKDOWN में इसकी फैन फोल्लोविंग बढ़ने का कारण ये है की लोगो के पास टाइम काफी ज्यादा है और इस टेंशन भरे माहोल में पब्लिक कुछ हसी मजाक वाली चीज़े देखना चाहते है और तारक मेहता शो से अच्छा कॉमेडी वाला शो उन्हें और कहा देखने को मिलेगा, तो लोगो ने जमकर ये शो देखा और इसकी TRP काफी बढ़ गयी !
तो अब आप समझ गए होंगे की हाल के कोरोना के ये 2 साल शो के लिये काफी अच्छे गए है शो को काफी अच्छी रेटिंग्स और फैन फोल्लोविंग मिली है वही इस शो के कम्पटीशन में भी कोई और शो नही है, जो इस शो को और मजबूत करता है उधर सब टीवी चैनल की बात करे तो पिछले 12 सालो से ये शो उस चैनल मे पहले नंबर पर बना हुआ है और उधर कितने ही शो उस चैनल पर आ गए मगर कोई नहीं चला ! वही अगर ये शो सब टीवी से निकलता है तो इस चैनल की लघबघ 80% तक की VIEWERSHIP गिर जाएगी। तो सोनी टीवी इंडिया कभी नहीं चाहेगा की ये शो उसके प्लेटफार्म पर बंद हो , और जैसे आपको पता होगा की सोनी टीवी एक बहुत बड़ा नेटवर्क है और अगर तारक मेहता अगर फ्यूचर मे नहीं चलता तो सोनी टीवी फ्यूचर में पैसे लगा कर इस शो को घाटे मे भी चला सकती है वही अभी की शो की TRP रेटिंग देख कर लगता नहीं की ये नौबत बहुत जल्द आने वाली है.
वही अगर शो के प्रोडूसर आसित कुमार मोदी की बात करे तो उन्होंने कई सारे टीवी शोज प्रोडूस किये है और उनमे से कोई भी शो उनका नहीं चला, बस इसी शो न उन्हें पैसे कमा के दिए, वही आसित कुमार मोदी ने जो नाम और पैसे कमाए है वो इसी शो की वजह से कमाए है वो कभी नहीं चाहेंगे की ये शो बंद हो ! आपको बता दे की वो इस शो में काफी टाइम भी लगाते है शो की सारी स्क्रिप्ट्स वो खुद ही फाइनल करते है और डायरेक्टर्स को सारी सलाह खुद देते रहते है वो उन प्रोडूसर्स में से नहीं है जो केवाल पैसे लगाते है और शो डायरेक्टर के हवाले छोड़ देते है वही जब भी इस शो ने कोई डिक्लाइन देखि है तब तब आसित मोदी ने इस शो को संभाला है आपने देखा होगा की शो को कई कलाकारों ने छोड़ा है वही उनकी जगह नए मैचिंग कलाकार आसित मोदी ही लाये है आपको बता दे की आसित मोदी एक अच्छे प्रोडूसर के साथ ही एक अच्छे कलाकार भी है उन्होंने खुद कई शोज में काम किया है इसी तजुर्बे के कारन वो शो के लिए अच्छे कलाकार चुन पाते है वही इस शो की कामयाबी के बाद उनके पास अच्छे पैसे भी आ गए है और अगर शो पर आगे कोई संकट आता भी है तो उनके पास पुरे साधन है उस संकट को झेलन के !
वही शो के कलाकारों की बात करे तो वो दिल है इस शो का खास कर दिलीप जोशी, दिलीप जोशी और बाकि सब कलाकार लगता है इस शो के लिए ही बने है सब एक्टर अपने रोले मे समां गए है वही काफी कलाकार इस शो को छोड़ भी चुके है वही जिन कलाकारों ने इस शो को छोड़ा है उन्हें शो से बाहर इतनी कामयाबी नहीं मिली है हम टपू उर्फ़ भव्य गाँधी की ही बात कर लेते है उन्होंने ये शो छोड़ा इस आस मे की वो शो से बाहर कामयाब हो जायेंगे मगर ऐसा नहीं हुआ, उन्हें स्टार्टिंग मे कुछ काम जरूर मिला, मगर वो ज्यादा कामयाब नहीं हो पाए, वही बाकि कलाकार जैसे नेहा मेहता, गुरुचरण सोढ़ी और बावरी की बात करे तो वो भी तारक मेहता शो के बहार कामयाब नहीं हो पाए, इसलिए अब शो के कलाकारों के मन मे है की अगर वो शो छोड़ते है तो उन्हें अगला प्रोजेक्ट मिलेगा की नहीं और उनका आगे फ्यूचर क्या होगा, इसलिए जो कलाकार बचे है शो मे वे अब इस शो को नहीं छोड़ना चाहते है!
तो अब तक हमने बात करली शो की TRP की, चैनल जिस पर शो आता है, शो के प्रोडूसर आसित कुमार मोदी और शो के कलाकारो की, और हमे लगा की शो बंद होने का कोई इस समय सोच भी नहीं रहा होगा, जब सब चीज़े ठीक चल रही है तो भला क्या प्रॉब्लम होगी किसी को !
तो अब हम फाइनल बात करते ही की ये शो कब बंद होगा, दरशल अभी तो कोई भी नहीं बता सकता की ये शो कब बंद होगा, क्यूंकि ये शो काफी अच्छा चल रहा है वही इस शो की आजकल की स्टोरीज देख कर काफी दर्शक सवाल उठाते है की उन्हें शो देखकर अब उतना मजा नहीं आता मगर फिर भी शो अपने काफी दर्शको को शो से बांधे हुए है तो इन सारी बातों को देखकर लगता है की अभी शो काफी चलने वाला है लगता नहीं की ये शो अगले पांच सालो के अंदर बंद होगा, इस शो ने TRP में गजब पकड़ बनाई हुई है! जैसे आपको पता होगा की दयाबेन ने कुछ साल पहले शो छोड़ दिया था काफी लोगो को लगा था की दयाबेन के जाने से शो बंद न हो जाये, मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ और शो अभी भी चल रहा है तो अपनी राये देकर बता रहा हूँ की तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो अगले पांच साल तक कही नहीं जाने वाला ! ये शो ऐसे ही हमारा मनोरंजन करता रहेगा, आपको क्या लगता है ये शो कब बंद होगा अपनी राये कमेंट बॉक्स पर जाकर जरूर बताये !