13 Interesting Facts About Salman Khan

13 Interesting Facts About Salman Khan: आज हम इस ब्लॉग में सलमान खान के बारे में बात करेंगे और जानेंगे उनके बारे में कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स। जैसे आपको पता होगा कि सलमान खान एक बहुत बड़े बॉलीवुड के सितारे हैं सलमान खान की फैन फॉलोइंग करोड़ों में है सलमान खान की फैन फॉलोइंग केवल भारत में नहीं है उनको चाहने वाले पूरी दुनिया में है वही सलमान खान आज के समय सक्सेस की गारंटी है उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आजकल धमाल मचा रही है वह एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं सलमान खान की एक्टिंग तो लाजवाब है ही लोग उनके लुक के भी दीवाने हैं सलमान खान की उम्र हो गई है फिर भी आजकल के नौजवान सलमान खान के लुक और स्टाइल को फॉलो करते हैं तो चलिए जानते हैं सलमान खान के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स, जो आपको नहीं पता होंगे तो चलिए ब्लॉक स्टार्ट करते हैं

1. सलमान खान एक सेल्फ मेड स्टार हैं : जी हां बहुत कम लोगों को पता होगा कि सलमान खान ने अपने करियर की शुरुआत अकेले ही की थी उन्होंने अपने पिता सलीम खान की कोई मदद नहीं ली। जैसे आपको पता होगा कि सलमान खान के पिता सलीम खान उस समय एक मशहूर बॉलीवुड चेहरा थे वह चाहते तो किसी से भी सिफारिश लगाकर सलमान खान को फिल्म दिला सकते थे मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया और सलमान खान से कहा कि वह खुद ही बॉलीवुड प्रोडूसर्स के पास जाएं और उन से काम मांगे। सलमान खान ने अपने पिता की बात मानी और खुद ही बॉलीवुड में काम काम ढूंढा, उन्होंने अपने कैरियर के स्टार्ट में काफी स्ट्रगल किया है

2. सलमान खान की शिक्षा की बात करें तो सलमान खान केवल 12वीं तक ही पड़े हैं उन्होंने 12वीं के बाद कॉलेज में दाखिला भी लिया, मगर उनका बॉलीवुड कैरियर उनकी पढ़ाई के बीच आ गया। जिसकी वजह से उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और वह कॉलेज पूरा नहीं कर पाए, वहीं सलमान खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें दुख है कि उनके कॉलेज की पढ़ाई कभी पूरी नहीं हो पाई।

3. सलमान खान ने अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरूआत एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप मे की थी उन्होंने साल 1988 में रिलीज़ हुई फ़िल्म फलक में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया था यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी मगर सलमान खान को इस फिल्म में काम करने से काफी ज्ञान मिला, उन्हें पता लगा कि फिल्में कैसी बनाई जाती है और कलाकार कैसे एक्टिंग करते हैं

4. सलमान खान अपनी पहली फिल्म मैंने प्यार किया से बन गए थे सुपरस्टार। मैंने प्यार किया फिल्म के लिए सलमान खान डायरेक्टर सूरज बरजातिया की पहली पसंद नहीं थे बल्कि इस फिल्म के लिए सूरज ने सबसे पहले दीपक तिजोरी और पीयूष मिश्रा को लिस्ट में रखा था वही एक दिन सलमान खान की पोर्टफोलियो देखने के बाद और सलमान का ऑडिशन लेने के बाद सूरज ने यह फिल्म सलमान खान को दे दी। वहीं इस फिल्म की सक्सेस के बाद सलमान खान रातों-रात बहुत बड़े सितारे बन गए और उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई।

5. 1993 की सुपरहिट फिल्म बाजीगर के लीड रोल के लिए सबसे पहले फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने सलमान खान को एप्रोच किया था लेकिन सलमान खान विलेन का रोल उस समय नहीं करना चाहते थे जिसके बाद प्रोडूसर्स ने यह फिल्म शाहरुख खान को दे दी और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर निकली।

6. सलमान खान चाइनीस खाने के काफी शौकीन है वह चाइनीस खाना काफी पसंद करते हैं अक्सर सलमान खान चाइनीस खाना खाने, मुंबई के चाइना गार्डन रेस्टोरेंट में जाते हैं

7. सलमान खान अपने पिता सलीम खान की तरह एक लेखक बनना चाहते थे उन्हें बचपन से ही लिखने का काफी शौक था क्या आपको पता है कि सलमान खान ने फिल्म वीर और चंद्रमुखी भी लिखी है वही यह दोनों फिल्मे सलमान खान की नहीं चल पाई थी

8. सलमान खान के हाथ में आपने अक्सर एक ब्रेसलेट देखा होगा इस ब्रेसलेट को उन्हें उनके पिता सलीम खान ने साल 2002 में दिया था वहीं सलमान खान इस ब्रेसलेट को अपने लिए काफी लकी भी मानते हैं और यह ब्रेसलेट सलमान खान कभी नहीं उतारते हैं सलमान खान का यह ब्रेसलेट एक समय में काफी ट्रेनिंग में था हर कोई यही ब्रेसलेट पहन कर घूमता था

9. आपको यह बात जानकर काफी हैरानी होगी कि सलमान खान एक अच्छे पेंटर भी हैं सलमान खान अपने खाली समय में पेंटिंग करना पसंद करते है उनकी बनाई हुई पेंटिंग लाखों रुपए में बिक जाती हैं सलमान खान अपनी बनाई हुई पेंटिंग्स को अपने दोस्तों को गिफ्ट में देते हैं वही सलमान अक्सर अपनी बनाई हुई पेंटिंग्स की नीलामी भी करते हैं और नीलामी में मिले हुए पैसे वह दान कर देते हैं

10. सलमान खान बॉलीवुड के पहले ऐसे एक्टर हैं जिनकी चार फिल्मों ने 300 करोड़ से ऊपर का बॉक्स ऑफिस बिजनेस किया है सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान, किक, सुल्तान और प्रेम रतन धन पायो ने 300 करोड़ रुपए से ऊपर का बिजनेस किया है

11. सलमान खान अपनी एक्टिंग के साथ ही अपनी दरियादिली के लिए भी काफी मशहूर है सलमान खान गरीबों की काफी मदद करते हैं सलमान खान ने साल 2007 में अपना एक खुद का एन.जी.ओ बीइंग हुमन शुरू किया था जिसका काम गरीबों की मदद करना था सलमान खान ने इस एन.जी.ओ की मदद से लाखों लोगों की मदद की हैं सलमान खान के इस एन.जी.ओ ने अब तक 700 से भी अधिक बच्चों की हार्ट सर्जरी की है सलमान खान का यह एन.जी.ओ गरीब औरतों और बुजुर्गो की भी मदद करता है वही आपको बता दें कि LOCKDOWN के समय सलमान खान ने लाखों लोगों को खाना बांटा था सलमान खान ने लॉकडाउन के समय जूनियर आर्टिस्ट और बैकस्टेज डांसर्स की भी पैसे देकर मदद की थी

12. सलमान खान ने बॉलीवुड मे सबसे ज्यादा गेस्ट अपीरियंस दिए हैं सलमान खान अपने दोस्तों की मदद के लिए बॉलीवुड में मशहूर है सलमान खान का कहना है कि अगर उनके 5 मिनट के रोल से किसी भी एक्टर की फिल्म चल जाती है तो वह हमेशा हेल्प के लिए रेडी हैं

13. सलमान खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपए की कमाई करती है सलमान खान की नेट वर्थ की बात करें तो सलमान खान इस समय 2300 करोड रुपए के मालिक हैं सलमान खान की मुख्य कमाई फिल्मों से, ब्रांड एंडोर्समेंट से और टीवी शो से होती है सलमान खान के पास इस समय करोड़ों रुपए की संपत्तियां हैं और वह कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक भी हैं