8 Flop Star Kids Of Successful Bollywood Stars : बॉलीवुड की दुनिया चकाचौंध से भरी हुई है कोई भी अगर बॉलीवुड में कदम रखता है तो वह रातों-रात फेमस हो जाता है और इस बात को बॉलीवुड के सितारे अच्छे से जानते हैं वहीं कई बॉलीवुड स्टार अपने बच्चों को भी बॉलीवुड में काम दिला देते हैं चाहे उनके पास टैलेंट हो या ना हो। वही आजकल बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे ज्यादा ही फिल्मों में आ रहे हैं क्योंकि बॉलीवुड फिल्मो का क्रेज़ हर जगह है बॉलीवुड सितारों के बच्चों की एंट्री बढ़ने से काफी लोग नाराज हैं उनका कहना है कि अब आम आदमी बॉलीवुड में नहीं जा सकता। बॉलीवुड में केवल जान पहचान के लोग ही आ सकते हैं वही यह बात सच है कि अब बॉलीवुड में बाहरी लोगों की एंट्री ना के बराबर होती है सारे ही स्टार्स ने अपने बच्चों को फिल्मो मे काम दिला दिया हैं इसका असर अब बॉलीवुड की फिल्म क्वालिटी में भी पड़ रहा है बॉलीवुड सितारों के बच्चों को एक्टिंग ठीक से नहीं आती, जिसके कारण वह एवरेज फिल्म ही दे पाते हैं वही बॉलीवुड मूवी देखने वालों की संख्या भी धीरे धीरे कम हो रही है जहां साउथ की फिल्में अब बॉलीवुड में अच्छा कलेक्शन कर रही है उधर नेपोटिज्म के चलते बॉलीवुड का बंटाधार हो रहा है अगर बॉलीवुड ऐसे ही नेपोटिज्म का शिकार होता गया। तो एक दिन बॉलीवुड में ताला लग जाएगा। वही आज हम इस ब्लॉग में बात करेंगे उन बॉलीवुड सितारों के बच्चों की जो बॉलीवुड मे फ़ैल हो गए।
1. Tusshar Kapoor
तुषार कपूर बॉलीवुड के महान कलाकार जितेंद्र कपूर के बेटे हैं तुषार ने साल 2001 में फिल्म मुझे कुछ कहना है से अपने करियर की शुरुआत की थी। जैसे आपको पता होगा कि तुषार कपूर की बहन एकता कपूर है एकता कपूर ने भी तुषार के लिए काफी फिल्में बनाई थी मगर तुषार का कैरियर उनकी बहन भी नहीं बचा पाई। तुषार कपूर ने कुछ हिट फिल्में दी है मगर वह सारी मल्टीस्टारर फिल्मे है तुषार कपूर की आखिरी फिल्म गोलमाल अगेन थी जो कि साल 2017 में आई थी 2017 के बाद तुषार कपूर ने एक भी फिल्म नहीं की है वही काम की बात करें तो उनके पास फिलहाल कोई प्रोजेक्ट नहीं है वह घर पर खाली ही बैठे हैं
2. Soha Ali Khan
सोहा अली खान वेटरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और भारत के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की बेटी है सोहा अली खान के भाई सैफ अली खान बॉलीवुड के बड़े सितारे हैं सोहा अली खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म दिल मांगे मोर से की थी इनकी यह फिल्म 2004 में आई थी जिसमें शाहिद कपूर भी थे। सोहा अली खान के फिल्मी कैरियर की बात करें तो वह फ्लॉप ही रहा है जहां इनके भाई ने कई बड़ी हिट फिल्में दी हैं वहीं सोहा अली खान ने एक भी सोलो हिट फिल्म नहीं दी है सोहा अली खान ने अपने करियर में 1-2 हिट फिल्में दी हैं जो कि मल्टीस्टारर फिल्मे थी सोहा अली खान की लास्ट फिल्म 2018 में आई थी जिसका नाम था साहेब बीवी और गैंगस्टर 3, मगर यह फिल्म भी फ्लॉप हो गई थी। 2018 के बाद सोहा अली खान ने बॉलीवुड मे कोई भी काम नहीं किया है
3. Tanishaa Mukerji
तनिषा मुखर्जी जानी-मानी पूर्व एक्ट्रेस तनुजा की बेटी है वहीं इनकी बहन का नाम काजोल है जो कि बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस है बॉलीवुड के जाने-माने घर में पैदा हुई तनीषा मुखर्जी बॉलीवुड में फ्लॉप हो गई। तनीषा मुखर्जी को बॉलीवुड में ज्यादा फिल्में नहीं मिली, उधर इनको बॉलीवुड में कुछ फिल्में जो मिली थी उनमें भी यह कुछ खास नहीं कर पाई। वही इनको कुछ पहचान टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस मे मिली। टीवी शो बिग बॉस करने के बाद इनको कुछ प्रोजेक्ट्स मिले, मगर वे वहां भी है कुछ खास नहीं कर पाई। फिलहाल तनीषा मुखर्जी मुंबई में ही रहती हैं और बॉलीवुड से उन्होंने अब दूरी बना ली है
4. Esha Deol
ईशा देवल मशहूर बॉलीवुड एक्टर्स हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी है इन्होंने फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी इनकी यह फिल्म 2002 में आई थी इस फिल्म के लिए ईशा देवल को फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला था मगर ईशा देओल का फिल्मी करियर ज्यादा दिन नहीं चला। इन्हें कुछ फिल्में मिली तो जरूर, मगर ज्यादातर फिल्मे इनकी फ्लॉप हो गई। अब ईशा देओल अपने गृहस्थ जीवन में व्यस्त हैं और बॉलीवुड से उन्होंने दुरी बना ली है।
5. Jacky Bhagnani
बॉलीवुड के बड़े प्रड्यूसर वासु भगनानी के बेटे जैकी भगनानी ने कुछ ही बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है जहां इनकी फिल्में फालतू और यंगिस्तान ने एवरेज बिजनेस किया, उधर इनकी बाकी फिल्में बुरी तरह पीट गई। जैकी भगनानी ने अधिकतम जो फिल्में की है वह उनके पिता द्वारा बनाई गई हैं जैकी भगनानी ने अब एक्टिंग करना छोड़ दिया है फिलहाल वह बॉलीवुड मे फिल्में प्रोड्यूस कर रहे हैं जैकी भगनानी की लास्ट फिल्म मित्रों थी जो कि साल 2018 में आई थी।
6. Fardeen Khan
फरदीन खान मसूर बॉलीवुड एक्टर फिरोज खान के बेटे हैं फरदीन खान को फिरोज खान ने अपने बॉलीवुड कनेक्शन से कई फिल्में दिलाई, मगर फरदीन खान कुछ खास नहीं कर पाए। फरदीन खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 1998 में की थी इन्होंने फिल्म प्रेम अगन से अपने करियर की शुरुआत की। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला। वही इन्होंने अपने करियर में कुछ हिट फिल्में दी हैं जो कि मल्टीस्टारर फिल्मे थी। अपने 12 साल के बॉलीवुड करियर में फरदीन खान बड़े सितारे नहीं बन पाए। साल 2010 में इन्होंने बॉलीवुड छोड़ दिया, जिसके बाद यह बॉलीवुड से गायब ही हो गए हैं
7. Harman Baweja
एक्टर हरमन बवेजा का नाम बहुत कम लोगों ने सुना होगा। हरमन बवेजा मशहूर बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैरी बवेजा के बेटे है हरमन बवेजा ने अपने बॉलीवुड करियर में केवल 4 फिल्में ही की हैं वहीं इनकी यह 4 फिल्में फ्लॉप ही हो गयी थी वही इनको कुछ शौहरत बॉलीवुड में जरूर मिली मगर वह मिली हृथिक रोशन के जैसे दिखने की वजह से। एक समय हरमन प्रियंका चोपड़ा को भी डेट कर रहे थे हरमन बवेजा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 मे आई फिल्म लव स्टोरी 2050 से की थी इनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी वहीं 2014 में इन की आखिरी फिल्म ढिश्कियाऊं आयी।