Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show New Cast

तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा शो है जिसे हर कोई पसंद करता है चाहे बच्चा हो या बूढ़ा, तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो साल 2008 मे आया था और तबसे इस शो ने कमाल कर रखा है इस शो के Memes और जोक्स आज भी ट्रेंडिंग मे चलते है वही इस शो की TRP की बात करे तो वो भी काफी अछि है ये शो पिछले 12 सालो से TRP चार्ट मे टॉप 10 मे बना हुआ है वही इस शो को पिछले 12 सालो से कई कलाकारों ने छोड़ा है तो वही कई नए कलाकारों ने इस शो को ज्वाइन भी किया है वही आज हम इस पोस्ट मे बात करेंगे की किन नए कलाकारों ने इस शो को ज्वाइन किया है

1. Raj Anadkat : राज अनदकत ने साल 2017 मे तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में एंट्री की थी उन्होंने शो मे भव्य गाँधी को रिप्लेस किया था वही आपको बता दे की भव्य गाँधी ने ये शो फिल्मो मे काम करने के लिया छोड़ा था भव्य गाँधी के शो छोड़ने के बाद मेकर्स ने कई कलाकारों के इंटरव्यू लिए, जिसके बाद मेकर्स ने राज अनदकत को फाइनल किया।

2. Sunayana Fozdar : सुनयनां फोजदार ने साल 2020 मे तारक मेहता का उल्टा चश्मा ज्वाइन किया था सुनयनां ने शो मे नेहा मेहता को रेप्लस किया था. नेहा मेहता तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के शुरुवात से ही जुडी हुई थी उधर नेहा को प्रोडक्शन से कुछ समस्या थी. उन्‍होंने फरवरी 2020 में शो के मेकर्स के सामने कुछ मुद्दे उठाये थे, जिनपर गौर नहीं किया गया. इस वजह से नेहा मेहता ने शो छोड़ने का फैसला किया. इसके बाद सुनैना फौजदार को शो में लिया गया है.

3. Palak Sindhwani : पलक सिधवानी ने साल 2019 मे तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में एंट्री की थी उन्होंने इस शो मे निधि भानुशाली को रिप्लेस किया था. निधि भानुसाली ने साल 2012 से साल 2019 तक शो में काम किया था निधि भानुसाली को आगे पढाई पर फोकस करना था जिस कारन उन्होंने ये शो छोड़ दिया, वही निधि भानुशाली से पहले सोनू का रोल झील मेहता करती थी.

4. Nirmal Soni : निर्मल सोनी ने शो के शुरुवात में डॉ हाथी का रोल निभाया था उन्होंने ये रोल 2008 से 2009 तक निभाया, मगर कुछ कारण से उन्हें ये शो छोड़ना पड़ा जिसके बाद डॉ हाथी का रोल कवी कुमार आज़ाद ने निभाया, कवी कुमार आज़ाद की साल 2018 मे मृत्यु हो जाने के कारण ये रोल फिरसे निर्मल निर्मल सोनी के पास आ गया. कवी कुमार आज़ाद की मृत्यु हार्ट अटैक के कारन हुई थी, उनकी मृत्यु की खबर सुनकर हर कोई हैरान था.

5. Balwinder Singh Suri : बलविंदर सिंह सूरी ने साल 2019 मे तारक मेहता का उल्टा चस्मा शो में एंट्री की, उन्होंने गुरुचरण सिंह सोढ़ी को इस शो मे रेप्लस किया ! गुरुचरण सिंह सोढ़ी ने अपनी पर्सनल प्रोब्लेम्स के कारण ये शो छोड़ दिया, बताया जाता है की उनके पिताजी की तबियत ठीक नहीं थी जिसके कारण उन्होंने शो छोड़ दिया, वही गुरुचरण सिंह सोढ़ी ने ये शो दो बार छोड़ा था एक बार उन्होंने साल 2013 मे छोड़ा, जिसके बाद उन्होंने 2014 मे वापसी की, उसके बाद उन्होंने 2019 मे शो को अलविदा कह दिया, वही बलविंदर सिंह सूरी शो मे हमे कई बार गुरुचरण सिंह सोढ़ी के दोस्त बनकर नजर आ चुके है